झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में प्रभारी को मंच से उतारने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, मंत्री को सम्मेलन छोड़ निकलना पड़ा बाहर

जमशेदपुर में कांग्रेस का प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें ओबीसी कोल्हान प्रभारी को जिला अध्यक्ष द्वारा मंच से उतारे जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ.

Congress division level workers conference in Jamshedpur FM Rameshwar Oraon left conference on uproar
जमशेदपुर में ओबीसी कोल्हान प्रभारी को मंच से उतारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल

By

Published : Mar 13, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 7:57 AM IST

जमशेदपुरःशहर में कांग्रेस का प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें ओबीसी कोल्हान प्रभारी को जिला अध्यक्ष द्वारा मंच से उतारे जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. जिला अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी हुई. हंगामा इतना बढ़ा कि पार्टी के कद्दावर नेता रामेश्वर उरांव सम्मेलन के बीच में ही निकल कर चले गए. इससे पूर्वी सिंहभूम में चर्चा का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर क्षेत्र स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में रविवार को कांग्रेस पार्टी का कोल्हान प्रमण्डल कार्यकार्ता सम्मलेन आयोजित किया जा रहा था. हालांकि दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने के कारण झारखंड प्रदेश प्रभारी सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके .

देखें पूरी खबर

सम्मेलन में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित अन्य दिग्गज नेता इसमें शामिल होने पहुंचे थे.

इस कारण हुआ हंगामाःइधर कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय खां ने कोल्हान ओबीसी प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर को मंच से उतरने के लिए कह दिया. इससे सम्मेलन में हंगामा हो गया. ओबीसी कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ हंगामा करते हुए बाहर निकल गए. इस दौरान समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जमशेदपुर में ओबीसी कोल्हान प्रभारी को मंच से उतारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल

जिला अध्यक्ष पर संगठन के खिलाफ काम करने का आरोपःओबीसी कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर संगठन के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार का कभी समर्थन करते थे, अब मंत्री बन्ना गुप्ता का समर्थन करते है. विधान सभा चुनाव में प्रोफेसर डॉ. गौरव वल्लभ को हराने के लिए जिला अध्यक्ष ने काम किया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

उरांव ने नहीं दिया हंगामे पर जवाबःओबीसी कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि मंच पर बड़े नेताओं के सामने अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसकी शिकायत वरीय नेताओं से करेंगे.कांग्रेस के कोल्हान ओबीसी प्रभारी के सम्मेलन स्थल से निकलने के बाद थोड़ी ही देर में मंत्री रामेश्वर उरावं भी सम्मेलन से बाहर निकल गए. इस दौरान रामेश्वर उरांव मीडिया से इस संदर्भ में कुछ भी कहने से कतराते रहे.

जमशेदपुर में ओबीसी कोल्हान प्रभारी को मंच से उतारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल

ओबीसी कोल्हान प्रभारी से मिले उरांवःआयोजन परिसर से बाहर निकलते ही मंत्री रामेश्वर उरांव ओबीसी कोल्हान प्रभारी से मिले और उनकी बातों को सुना. इस दौरान ओबीसी कोल्हान प्रभारी ने सड़क पर ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Last Updated : Mar 14, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details