झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, जमकर की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी - जमशेदपुर में 17 मोमबत्ती जलाकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया

जमशेदपुर शहर में जिला कांग्रेस की ओर से मोमबत्ती जलाकर मोदी सरकार के रोजगार विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस ओबीसी के कोल्हान प्रभारी ने बताया है कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी, जो पूरी तरह विफल है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है.

Congress celebrated National Unemployed Day
कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

By

Published : Sep 17, 2020, 9:51 PM IST

जमशेदपुर: शहर में जिला कांग्रेस की ओर से मोमबत्ती जलाकर मोदी सरकार के रोजगार विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया. इस दौरान कोल्हान प्रभारी के नेतृत्व में बिस्टुपुर जी टाउन क्लब के पास 17 मोमबत्ती जलाकर मोदी सरकार के खिलाफ सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.

और पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर पिछले छह महीने में नहीं हुई कोई घुसपैठ : नित्यानंद राय

कांग्रेस पार्टी के ओबीसी के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने बताया है कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की घोषणा की थी. लेकिन सत्ता में दूसरी बार आने के बाद भी मोदी सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला और आज बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है. सिर्फ पूंजीपतियों को समर्थन दिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना काल के काल बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में रोजगार करने वाले को काम से हटाया जा रहा है. लोग बेरोजगार हो रहे है, जिससे युवाओं में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है, जिसके खिलाफ कांग्रेस अपना विरोध जताते रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details