झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास से पूछेंगे 11 दिन में 11 सवाल, देना होगा जवाब, नहीं तो करूंगा खुलासा: गौरव वल्लभ - गौरव वल्लभ ने रघुवर दास पर साधा निशाना

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ पूर्व मंत्री सरयू राय यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने प्रोफेसर गौरव वल्लभ को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री से 11 दिन में 11 सवाल पूछने का निर्णय लिया है, जिसका जवाब उन्होंने रघुवर दास से मांगा है.

जानकारी देते गौरव वल्लभ

By

Published : Nov 20, 2019, 10:33 AM IST

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने उनसे 11 दिन में 11 सवाल पूछने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब वो मुख्यमंत्री से चाहते हैं. गौरव वल्लभ ने कहा है कि अगर रघुवर दास जवाब नहीं दे पाते हैं, तो 1 दिसंबर को वह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विकास का लेखा-जोखा का खुलासा करेंगे.

गौरव वल्लभ सीएम से पूछेंगे सवाल

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक तरफ 25 साल से क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले रघुवर दास छठी बार चुनावी मैदान में हैं, वहीं झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले सरयू राय वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और एक्सएलआरआई में प्रोफेसर रह चुके प्रोफेसर गौरव वल्लव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें:-सरयू राय को मिला नीतीश कुमार का साथ, पक्ष में प्रचार करने आएंगे जमशेदपुर

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो 19 नवंबर से 29 नवंबर तक मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रतिदिन एक सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब उन्हें देना है. उन्होंने बताया कि 11 दिन बाद अगर रघुवर दास जवाब नहीं दे पाते हैं तो वह जनता के बीच जाकर वोट न मांगे. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि रघुवर दास 1 दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के 5 साल का पूरा विकास का लेखा-जोखा जनता को दें. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया तो हकीकत का खुलासा भी करेंगे.

गौरव वल्लभ ने सीएम से शिक्षा को लेकर पूछा सवाल

  • आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय कम क्यों.
  • 14000 स्कूल बंद कर सरकारी दारू का ठेका क्यों.
  • शिक्षकों की नियुक्ति क्यों नहीं.
  • उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना क्यों नहीं की गई.
  • पारा शिक्षकों का वेतन क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है.
  • जिला में 101 स्कूलों में बिजली क्यों नहीं है.
  • 13 स्कूलों में पानी क्यों नहीं है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि 393 बंद हो चुके हैं और 350 निजी स्कूलों को आरटीआई के तहत बंद करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने इन सभी सवालों का जवाब मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details