जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इसी बीच जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने अपना वोट किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के वोटिंग बूथ पर अपना वोट डाला, वे अपनी पत्नी के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने बन्ना गुप्ता से वोटिंग को लेकर खास बातचीत की.