झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा- चीन से संबंध खत्म हो तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी - जमशेदपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का विरोध किया

जमशेदपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन विरोधी जमकर नारे भी लगाए. जमशेदपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता धर्मेंद्र सोनकर ने कहा है कि चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए चीन से किसी भी सामान का आयात बंद होना चाहिए.

Congress activists burn effigy of President of China in jamshedpur
चीन के खिलाफ गुस्सा

By

Published : Jun 22, 2020, 6:31 AM IST

जमशेदपुर: भारत चीन की सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश मे आक्रोश है. जमशेदपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देश में चीन के सामान का आयात बंद हो और चीन से संबंध खत्म किया जाए, तभी शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन की सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ता हाथ में चीन के खिलाफ नारा लिखा तख्ता लेकर सड़कों पर निकले और चीन के झंडा के साथ चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. बता दें कि 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद चीन के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. देश के कई जगहों पर चीन का पुतला दहन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-नेपाली मजदूर लौटे अपने देश, बोले- राम-सीता जैसा है भारत-नेपाल का रिश्ता, जल्द लौटेंगे

जमशेदपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए चीन से किसी भी सामान का आयात बंद होना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री पर सबको भरोसा है. पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा है कि शहीद जवानों को तभी सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी जब चीन से रिश्ता खत्म होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details