झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

XLRI में एक्सओएल कॉन्क्लेव टेककॉन का आयोजन, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कन्सल्टिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास पर मंथन

एक्सएलआरआई में एक्सओएल कॉनक्लेव टेककॉन का आयोजन किया (Conclave Organized At XLRI Jamshedpur) गया. जिसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कन्सल्टिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास किया जा सकता है इस पर मंथन किया गया.

Conclave Organized At XLRI Jamshedpur
Conclave Organized At XLRI Jamshedpur

By

Published : Dec 20, 2022, 5:38 PM IST

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्थान एक्सएलआरआई एक्सओएल पीजीडीएम की ओर से टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टिंग कॉनक्लेव टेककॉन का आयोजन किया (XOL Conclave TechCon) गया. "ग्रो एंड ट्रांसफॉर्म थ्रू डिजिटल प्लेटफॉर्म" थीम पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कन्सल्टिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास किया जा सकता है, इस पर मंथन किया गया.

ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

इनोवेशन के माध्यम से व्यापार में सफलता की दी जानकारीः मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्लासर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप बाटला मौजूद थे. उन्होंने इनोवेशन के माध्यम से किसी भी व्यापार में उत्कृष्टता कैसे हासिल की जा सकती है इससे जुड़ी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि आप पूर्व में किए गए कार्यों के साथ, पूर्व में की गई गलतियों को को भूल जाएं. उन गलतियों से सीख लें. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने वर्तमान में खूब मेहनत करें. इससे पूर्व डीन एकेडमिक संजय पात्रो ने स्वागत भाषण दिया. साथ ही एक्सओएल के माध्यम से किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी.

टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कंसल्टिंग पर असरः इस दौरान तीन अलग-अलग सत्र में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया (Panel Discussion In XLRI) गया. पहले सत्र में ईएक्सएल एनालिटिक्स के वीपी विभू गोयनका, ईवाई के वीपी अरिजीत सरकार, एनर्जी के एसोसिएट पार्टनर एंड इंडिया लीड नंदकुमार मुथुकृष्णन, टीसीएस की प्रतिनिधि सुदेशना चौधरी मौजूद थीं. उन्होंने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कंसल्टिंग पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी.

डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन के माध्यम से व्यापार बदलने पर चर्चाः वहीं, दूसरे सत्र में डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन के माध्यम से व्यापार बदलने पर पैनल डिस्कशन हुई. जिसमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीइओ अरुण मिश्रा, स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन के डायरेक्टर रविशंकर राव, डेलॉइट की प्रतिनिधि सुदीप्ता वीरपनेनी, हेड डिजाइन एंड इंजीनियरिंग की प्रतिनिधि कविता सिद्दला ने अपनी बातों को रखा.

रिस्क से निबटने पर चर्चाःअंतिम सत्र में सभी ने टेक्नोलॉजी के साथ ही उसके रिस्क से निबटने से जुड़ी बातों की चर्चा हुई. जिसमें पीडब्ल्यूसी के अनालिटिक्स लीडर सुदीप्त घोष और एसोसिएट डायरेक्टर रुद्रानी दास ने अपनी बातों को रखा. इस कार्यक्रम का समापन अर्चना पुरोहित के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details