झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के एवज में युवक ने वसूला था साढ़े सात लाख, हुआ गिरफ्तार

टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सूरज को बिष्पुटुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने महिला मित्र संग मिलकर ठगी करता था.

टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के एवज में युवक ने वसूला था साढ़े सात लाख, हुआ गिरफ्तार
बिष्पुटुर थाना

By

Published : Mar 21, 2020, 4:25 AM IST

जमशेदपुरः टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बिष्पुटुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम सूरज है जो जुगसलाई पार्वती घाट के पास रहता है. वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर लोगों को टाटा स्टील में नौकरी दिलाने का झांसा देता था.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कंबल घोटाले पर सरयू राय ने रखी ACB जांच की मांग, सरकार ने नहीं दिया कोई स्पष्ट जवाब

महिला मित्र संग करता था ठगी

परसुडीह निवासी संजू कुमारी ने मामले की शिकायत गुरुवार को बिष्टुपुर थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूरज के महिला मित्र की तलाश में भी जुट चुकी है. संजू ने बताया कि सूरज की महिला मित्र नेहा कुमारी ने पहले उन्हें झांसा में लिया और बताया कि नेहा और सूरज बिष्टुपुर एसएनटीआई में अधिकारी के पद पर कार्यरत है. टाटा स्टील में अप्रेंटिस में नौकरी लग जाता है. उसके झांसे में आकर सूरज नको अलग-अलग किस्तों में साढे सात लाख रुपए दे दिया. इसके एवज में उन लोगों ने टाटा स्टील के पैड पर जॉइनिंग लेटर भी दिया जिसमें एसएनटीआई का मुहर लगा था. बाद में जब जांच की तो वह फर्जी पाया गया, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी सूरज को पकड़ लिया. संजू कुमारी के अनुसार सूरज और उनकी महिला मित्र नेहा कुमारी ने कई लोगों से टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर रुपए वसूले हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details