जमशेदपुर: जादूगोड़ा आसनबोनी (वर्तमान कदमा) निवासी फनीभूषण दास ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त से पोटका प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निदान कराने का आग्रह किया है.
फनीभूषण दास ने इस संबंध में दो अलग-अलग ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा. इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जिला के डीसीएलआर, पोटका के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी भेजा है. दास ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी अक्सर सरकार की ओर से निर्धारित कार्य अवधि में मौजूद नहीं रहते हैं. यही नही जमीन संबंधित ऑनलाइन कार्य और म्युटेशन कराने की सूची भी नहीं लगाई गई है. जिसकी वजह से इस काम के लिए कार्यालय आनेवालों को आर्थिक और समय का नुकसान होता है.