झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोल्हान आयुक्त ने ली अफसरों की बैठक, कहा-तालमेल में कमी के कारण फैल रहा कोरोना - कोल्हान आयुक्त ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की

जमशेदपुर में कोल्हान आयुक्त के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण पर रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की गई है. कोल्हान आयुक्त ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि तालमेल में कमी के कारण कोरोना पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है.

समीक्षात्मक बैठक
समीक्षात्मक बैठक

By

Published : Sep 22, 2020, 8:27 PM IST

जमशेदपुर: शहर के साक्षी स्थित रविंद्र भवन ऑडिटोरियम में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन के नेतृत्व में हुई. समीक्षा बैठक में जिले के पदाधिकारियों की ओर से जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के कारणों पर चर्चा की गई. वहीं जिला में बढ़ते रिकवरी रेट के आंकड़े को भी बताया गया है. इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि मृत्यु दर कम है. बैठक में आयुक्त ने कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी

क्या कहते हैं उपायुक्त

कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन ने बताया है कि कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही निजी जांच केंद्रों के साथ मिलकर अधिक से अधिक जांच किए जाने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा है कि जिले में बेहतर काम हो रहा है. लेकिन कहीं न कहीं आपसी तालमेल की कमी के कारण संक्रमण फैल रहा है, जिसके लिए कम्युनिकेशन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है हर व्यक्ति उनके लिए वीवीआईपी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details