जमशेदपुरःटाटानगर से बादाम पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिक इंजन के परिचालन के लिए काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बुधवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के एके चौधरी ने टाटा बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. फिलहाल, टाटा बादाम पहाड़ सेक्शन के बीच डीजल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की रिपोर्ट पॉजिटिव रहने पर ही इस सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: तीन दिन में कोरोना के 125 नए मरीज आए, कुल 258 एक्टिव केस
निरीक्षण करने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी एके चौधरी इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क का भी निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की रिपोर्ट सकारात्मक रही है. डीआरएम ने बताया कि टाटा बादाम पहाड़ तक रेल लाइन किनारे जो बस्ती बसी है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें कम से कम 10 मीटर पीछे हटने की जरूरत है. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मई महीने में टाटा बादाम पहाड़ के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी.