झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, बीजेपी ने की लिखित शिकायत - जमशेदपुर न्यूज

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी से भाजपा भड़क गई है (Comment Against BJP National Vice President ). भाजपा जमशेदपुर महानगर के नेताओं ने वीडियो पोस्ट करने वाले दो फेसबुक यूजर्स के खिलाफ थाने में शिकायत दी है.

Comment on social media against BJP National Vice President raghuvar das
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी

By

Published : Oct 22, 2022, 10:02 PM IST

जमशेदपुरःभारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी (Comment Against BJP National Vice President) और सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से आयोजित किए जाने वाले छठ महोत्सव के संबंध में अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए दो शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-व्हाट्सऐप के जरिए कैसे हुई 'जासूसी', आसान भाषा में समझें

शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सिदगोड़ा थाने पहुंचा. यहां भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. भाजपा नेताओं ने शिकायत में बताया है कि अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नाम के शख्स की फेसबुक प्रोफाइल से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास के निजी, पारिवारिक एवं वैवाहिक समारोह के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया में गलत रूप से प्रसारित- प्रचारित कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही छठ महापर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

भाजपा ने की शिकायतःशिकायत पत्र में भाजपा नेताओं ने बताया है कि विगत कुछ दिनों से अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नाम के फेसबुक प्रोफाइल से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के वीडियो को एडिट कर और 3-4 अलग-अलग कार्यक्रमों के वीडियो को मिलाकर नया वीडियो तैयार किया गया है और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है.

भाजपा नेताओं ने यह आरोप भी लगाया गया है कि सूर्य मंदिर समिति के छठ महापर्व पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के खिलाफ भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. भाजपा ने अभिषेक चौहान एवं अमित शर्मा नाम के फेसबुक यूजर्स के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और सूर्य मंदिर समिति के विरुद्ध किए जा रहे अपमानजनक क्रियाकलापों पर अविलंब रोक लगाने की भी मांग की है.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिलः इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, टुनटुन सिंह, खेमलाल चौधरी, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, सुह, पिंटू शाह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details