जमशेदपुर: जिले के बोडाम थाना अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास एक बस और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जमशेदपुर के बोडाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास रविवार को एक बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर होने से बस में सवार 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सड़क जाम हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है.