झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस और पिकअप में टक्कर, कई यात्री घायल - जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना

जमशेदपुर में एक बस और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसा में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.

Collision between bus and pickup in Jamshedpur
बस और पिकअप में टक्कर

By

Published : Dec 6, 2020, 4:18 PM IST

जमशेदपुर: जिले के बोडाम थाना अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास एक बस और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जमशेदपुर के बोडाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास रविवार को एक बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर होने से बस में सवार 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सड़क जाम हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-10 माह बाद यमन में हूती बल की कैद से छूटे 14 भारतीय नाविक

घायल यात्रियों ने बताया कि कि बस टाटा से फुसरो की ओर तेज गति से जा रही थी और सामने से पिकअप काफी तेज गति से आ रहा था. इस दौरान हलुदबनी ओपी के पास दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details