झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार से बरामद हुए 2 लाख 90 हजार, जांच में जुटी पुलिस - विधानसभा चुनाव के दौरान सतर्कता

जमशेदपुर में चेकनाका में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से  2 लाख 90 हजार रुपए के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस की टीम जगह-जगह तैनात है.  कई जगहों पर चेकनाका भी बनाया गया है. जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

जमशेदपुर पुलिस

By

Published : Nov 13, 2019, 2:29 PM IST

जमशेदपुरः शहर के कमलपुर थाना क्षेत्र में चेकनाका में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 2 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं. रुपए के साथ 3 लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनसे थाने में पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि पैसा, क्रशर मशीन व्यापारी का था. मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि आचार संहिता लगी हुई है. जांच के दौरान रुपए जब्त किए गए हैं. डीडीसी की अगुवाई में बनाई गई टीम उसकी जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 1 नवंबर से आचार संहिता लागू हो गयी है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस की टीम जगह-जगह तैनात किए गए हैं. जिले में कई जगहों पर चेकनाका भी बनाया गया है. जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इसी दौरान 11 नवंबर को स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक कार से रुपए बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-आजसू और बीजेपी के बीच विवाद जारी, देवशरण भगत ने कहा- झारखंड में मजबूर नहीं मजबूत गठबंधन की बनेगी सरकार

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने मामले को लेकर कहा कि डीडीसी की अगुवाई में बनाई गई टीम जांच में जुटी है. उन्होंने बताया है कि आचार संहिता लगने के बाद पूरे जिले में 20 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 20 स्टैटिक सर्विलांस की टीम के अलावा मजिस्ट्रेट और फोर्स तैनात किए गए हैं. कई जगहों पर चेक नाका बनाया गया है. जहां वाहनों की जांच की जा रही है. कैश और आपत्तिजनक सामान के साथ अवैध शराब पर भी पुलिस नजर बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें-कुख्यात वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया है कि 50 हजार तक कैश ले जाने पर छूट है. वहीं, उन्होंने कहा कि 10 लाख तक की राशि लेकर जाने पर उसका पूरा ब्यौरा देना होगा. दस्तावेज प्रमाणित करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details