जमशेदपुरः शहर के कमलपुर थाना क्षेत्र में चेकनाका में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 2 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं. रुपए के साथ 3 लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनसे थाने में पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि पैसा, क्रशर मशीन व्यापारी का था. मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि आचार संहिता लगी हुई है. जांच के दौरान रुपए जब्त किए गए हैं. डीडीसी की अगुवाई में बनाई गई टीम उसकी जांच कर रही है.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 1 नवंबर से आचार संहिता लागू हो गयी है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस की टीम जगह-जगह तैनात किए गए हैं. जिले में कई जगहों पर चेकनाका भी बनाया गया है. जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इसी दौरान 11 नवंबर को स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक कार से रुपए बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-आजसू और बीजेपी के बीच विवाद जारी, देवशरण भगत ने कहा- झारखंड में मजबूर नहीं मजबूत गठबंधन की बनेगी सरकार