जमशेदपुर: देश में कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद अनलॉक में कई सेवाओं को शुरू करने की छूट दे दी गई है, जबकि पर्व त्योहार को लेकर भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है. इधर सभी पर्व त्योहार के बीत जाने के बाद लोग अब नए साल की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके लिए पिकनिक मनाने के लिए तैयारी की जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हालात को देखते हुए आम जनता को पिकनिक बनाने के लिए सरकार की गाइडलाइन का इंतजार करना पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पढ़ें:कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री
झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि देश में झारखंड प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है और मृत्यु दर भी काफी कम है. बावजूद इसके लोगों को सतर्क रहना है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भविष्य में इस तरह की महामारी और आपदा से हमें बचने के लिए सतर्क रहना होगा. पर्व त्योहार के बाद सामुदायिक संक्रमण की आशंका थी. गनीमत रही कि ऐसा हुआ नहीं, लेकिन फिर भी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. आम जनता के लिए पिकनिक मनाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाई प्रोफाइल बैठक करेंगे और बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि पिकनिक के लिए क्या गाइडलाइन होगी. बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उसी का पालन किया जाएगा.