जमशेदपुरः झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन 1 साल बाद जमशेदपुर पहुंचे और झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान राज्य के मंत्री और विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि पिछली सरकार ने राज्य के विकास का डिरेल कर दिया था जिसे पटरी पर लाया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.
किसान आंदोलन एक चिंता का विषय है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहे.