झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 सितंबर को झारखंड में प्रधानमंत्री का दौरा, मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने का दिया न्यौता - pm modi visits jamshedpur

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों झारखंड को 12 सितंबर को कई सौगात मिलने वाली हैं. इस बात की जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा की मंडल स्तरीय बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं दी.

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने का दिया न्यौता

By

Published : Sep 8, 2019, 2:19 AM IST

जमशेदपुर. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन दिवसीय जमशेदपुर दौरे पर हैं. सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया है कि झारखंड में विकास का काम जोरों पर है. झारखंड में विधानसभा भवन बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सीएम रघुवर दास ने बताया है कि 28 दिसंबर 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद 2015 में झारखंड का अपना नया विधानसभा भवन के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, जो बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस भव्य समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया है. रघुवर दास ने इस दौरान झारखंड को मिलने वाली तीन अन्य नई सौगात की भी जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने का दिया न्यौता.

सीएम ने बताया कि जल मार्ग से व्यापार के लिए साहिबगंज गंगा नदी पुल के पास बंदरगाह बनाने का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में किया था, जो बनकर तैयार हो गया है. इसका ऑनलाइन उद्द्घाटन प्रधानमंत्री 12 सितंबर को करेंगे. इस बंदरगाह के शुरू हो जाने से संथाल परगना में व्यापार का केंद्र खुल जाएगा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए पेंशन की नई योजना को लॉन्च भी करेंगे. देशभर में चार सौ एकलव्य विद्यालय खोलने की योजना है. इसमें झारखंड में आदिवासी बहुल क्षेत्र में 69 एकलव्य विद्यालय खुलेंगे, जिनका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को 12 सितंबर के दिन आयोजित समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इसके लिए मंडल अध्यक्ष को जानकारी देने के लिए कहा गया है. इसके बाद रांची में उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details