जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने विधानसभा क्षेत्र के रघुवर नगर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अपने नाम से बसे नगर का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि आसपास के स्लम बस्तियों में रहने वालों को झारखंड सरकार जल्द ही आवास उपलब्ध कराएगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. अपने नाम से बसे बस्ती में रघुवर दास ने खाली पड़े लगभग 3 एकड़ जमीन का मुआयना कर जिला प्रशासन को उस जमीन का पूरा ब्यौरा देने को कहा है. इस दौरान रामबाबू तिवारी के अलावा कई बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया, साथ ही रामबाबू तिवारी ने उन्हें क्षेत्र के विकास की पूरी जानकारी दी.