जमशेदपुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने गृह नगर पहुंचे. जहां सोनारी एयरपोर्ट पर जिला उपायुक्त और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. सोनारी एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद उनहें सलामी दी गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से एग्रिको स्थित अपने आवास की ओर रवाना हुए.