झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कहा- कृष्ण के उपदेश को अपने जीवन में पालन करें - cm participated in shri krishna janmashtami

मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में पहुंचे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए. साथ ही राज्यवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

By

Published : Aug 23, 2019, 9:35 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के टाउन हॉल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में वे शामिल हुए और वहां राधे-कृष्णा के रूप में सजे बच्चों के बीच पुरष्कार का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया. साथ ही राज्यवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें-झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू

मुख्यमंत्री ने बताया कि भगवान राम और श्री कृष्ण हमारे प्रतीक हैं. प्राचीन काल से ही भारत ही नहीं दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के उपदेश के अनुसार हर इंसान को अपना कर्म करना चाहिए और फल की चिंता भगवान भरोसे छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कृष्ण जन्माष्टमी पर कीजिए 1200 किलो सोने से बनी मूर्ति के दर्शन, गढ़वा में है ये अनूठा वंशीधर मंदिर

सीएम ने समस्त झारखंडवासियों से कहा कि झारखंड को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए श्री कृष्ण के उपदेश को अपने जीवन में पालन करें और बढ़ते तनाव रूपी जीवन से मुक्ति के लिए वर्तमान में जीना सीखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details