जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के टाउन हॉल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में वे शामिल हुए और वहां राधे-कृष्णा के रूप में सजे बच्चों के बीच पुरष्कार का वितरण किया.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया. साथ ही राज्यवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें-झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू