झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद, कहा-  छठ व्रतियों की मनोकामनाएं हो पूरी

छठ पूजा देश के कई हिस्सों के अलावा विदेशों में भी रह रहे भारतीय मनाते हैं. बिहार-झारखंड में भी इस पर्व को मनाया जाता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी छठ का प्रसाद ग्रहण करने जमशेदपुर में अपने ओएसडी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की छठ व्रतियों को शुभकामनाएं भी दी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

By

Published : Nov 1, 2019, 11:32 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने ओएसडी राकेश चौधरी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने छठ महापर्व का प्रसाद ग्रहण किया. खरना से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाती है. शनिवार को भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य शाम में दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

प्राचीन काल से ही हिंदुस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. यह पर्व विश्व के अनेक देशों में अप्रवासी भारतीय मनाते हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने अपने ओएसडी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान से यह कामना करता हूं कि सभी छठ व्रतियों की मनोकामना पूरी हो.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुरः मंत्री सरयू राय ने 18 छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी हमेशा इसके लिए तैयार रहती है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और 5 वर्षों तक जितने भी विकास के कार्य किये उसके बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 14 वर्षों से विकास के कामों के लिए इंतजार कर रही थी, उनकी आकांक्षाएं हमारी सरकार ने इन पांच वर्षों में पूरा किया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड में अभी भी काफी काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में हो या देश में हो सभी गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए जो काम किए हैं, उनका रिजल्ट जनता ने दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारा झारखंड और लोकतंत्र में मुझे पूर्ण विश्वास है कि सवा तीन करोड़ जनता राज्य के हित में एक स्थिर सरकार के लिए मतदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details