झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास, बोले- राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा - ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का शिलान्यास

विश्व रक्तदाता दिवस पर राज्य की जनता को सीएम हेमंत सोरेन ने चिकित्सा व्यवस्था में बेहतर सुविधा के लिए 6 जिलों में ब्लड कॉम्पोनेंट यूनिट का ऑनलाइन शिलान्यास किया. गुमला, हजारीबाग, रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, और पलामू में इस नई सुविधा की सौगात दी गई है. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे.

cm lay foundation stone of blood component separator unit in 6 districts
6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास

By

Published : Jun 14, 2021, 5:49 PM IST

जमशेदपुरःविश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार की ओर से राज्य के 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया, जिसमें जमशेदपुर के खासमहल सदर अस्पताल का भी नाम शामिल है. ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमण: स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा ऐलान, तीसरे फेज में अमेरिका की तर्ज पर प्रशिक्षित किए जाएंगे डॉक्टर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में यह सुविधा 6 जिलों में दी जा रही है आने वाले दिनों में सभी जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जमशेदपुर के जिला उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी, जिससे गरीब मरीजों को चिकित्सा का सही लाभ मिल सकेगा.

देखें पूरी खबर
राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा

बता दें कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट के खुलने से मरीजों में रक्त की अलग-अलग उपलब्धता को सही समय पर मिल सकेगा. ऑनलाइन शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रक्त की कमी से किसी की भी मौत न हो, इसके लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के जरिये 6 जिलों में यह सुविधा दे रही है. आने वाले दिनों में सभी जिलों में यह सुविधा दी जाएगी. उन्होंने राज्य की जनता से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. इंसान का खून ही इंसान की जीवन को बचाता है.

क्या कहते हैं उपायुक्त

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट के जरिये अब प्लाज्मा प्लेटलेट्स और अन्य तकनीकी सुविधा भी मिलेगी. विशेषकर महिलाओं में प्रसव के दौरान और एनीमिया, डेंगू और अन्य बीमार मरीजों के लिए यह यूनिट कारगर होगी. डीसी ने बताया कि रक्त दान के लिए शिविर के अलावा अब एक रक्तदान के लिए चलंत वैन की सुविधा जिले में शुरू की जाएगी जिससे रक्तदान करने वालों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी.

सूरज कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए ज्यादा पैसे लगते हैं जिसे देखते हुए सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी, ताकि गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ न पड़े और उन्हें चिकित्सा का सही लाभ मिल सके.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अलावा अस्पताल के डॉक्टर और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details