जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL), के विस्तार परियोजना के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए टाटा घराने के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा समूह का योगदान राज्य और देश के लिए सराहनीय है. टाटा घराने की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने टिनप्लेट कंपनी की इस नए प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हुए उम्मीद जताई कि यह प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा होगा और इससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में काम मिलेगा.
Jamshedpur News: द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की विस्तार परियोजना की सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला, दो हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश - Jamshedpur News
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की विस्तार परियोजना की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने टाटा ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि सरकार बनने की पहली प्राथिमकता थी कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग धंधे लगे. इस लिए सबसे पहले उद्योग नीति बनाई गई और इसी उद्योग नीति का प्रतिफल यह है कि टिनप्लेट जैसी कंपनी अपना विस्तारीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री का विस्तारीकरण हुआ था और आज उत्पादन भी शुरू हो गया है.
दो हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश:आपको बता दें कि सोमवार को टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपना विस्तारीकरण शुरू किया. इसके तहत कंपनी पहले चरण में करीब दो हजार करोड़ रुपए की निवेश करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार बंद पड़ी कंपनी को खोलने के लिए विचार कर रही है. उन्होंने कहा हैं कि उनके संज्ञान में केबूल कंपनी और टायो कंपनी का मामला भी है. वे इसको लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर प्रयत्नशील है कि बंद समुह को कैसे खोला जाए. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार ने सबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया है और वह इस पर कार्य कर रही है.
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर गंभीर है सरकार:उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के मामले को लेकर भी सरकार गंभीर है. इस सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार का सकारात्मक जवाब आता है तो सरकार कोशिश करेगी कि यहां पर एक बेहतर एयरपोर्ट बनाए.