झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः लोगों को योजनाओं की सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन

जमशेदपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे (CM in Sarkar Aapke Dwar program in Jamshedpur). यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program in Jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Nov 7, 2022, 11:47 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जमशेदपुर
आ रहे (CM in Sarkar Aapke Dwar program in Jamshedpur) हैं. यहां वो कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा- विपक्ष के नेता गवर्नर हाउस में षड्यंत्र रचते हैं

जमशेदपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program in Jamshedpur) को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला उपायुक्त ने बताया कि आयोजन को लेकर अलग अलग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर सरकार आपके द्वार के पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिष्टुपर स्थित गोपाल मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली है. सोनारी एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा के वयापक इंतजाम किए गए हैं.

विजया जाधव, पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त


सोनारी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री का आगमन होगा वहां से लेकर सभास्थल और एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जिलावासियों को कई सौगात देने की घोषणा करेंगे. शहर के लिये कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा सांसद व जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है.


रांची से जिला प्रशासन को भेजे गये पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री शहर में चार घंटे रहेंगे. जिसमें वो समारोह में भाग लेने के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में भी पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक सिर्फ गोपाल मैदान में ही समारोह का आयोजन होगा. जहां से सीएम मानगो पुल सह फ्लाई ओवर व एमजीएम अस्पताल में बनने वाले 500 बेड का अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा, कार्यक्रम के बाद संध्या 4 बजे रांची के लिये रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details