झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर 'उगली आग', पब्लिक पर की राहत की बारिश - गोपाल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को बिष्टुपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की (CM Hemant Soren in Jamshedpur). इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्षी दल भाजपा पर 'आग उगली', वहीं पब्लिक पर राहत की बारिश की. सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा तो 230 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

CM Hemant Soren in Jamshedpur
जमशेदपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Nov 7, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:30 AM IST

जमशेदपुरः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 230 योजनाओं की सौगात जमशेदपुरवासियों को दी (CM Hemant Soren in Jamshedpur). इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों के बीच 245 करोड़ की परिसम्पतियों का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. हम विकास की इतनी लंबी लकीर खींचेंगे कि भाजपा के लोग सात जन्म में भी बराबरी नहीं कर पाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में इनका झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें-संथाल आदिवासियों का 22वां अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन, लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गढ़ में पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, सीएम भी आएंगे

बिष्टुपुर में सीएमः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित गोपाल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के लोगों को 2320.72 करोड़ रुपये की 230 योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर


लाभुकों को बांटी परिसंपत्तिःआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1 लाख 63 हजार 375 लाभुकों के बीच 245.27 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही एमजीएम में 5 सौ बेड वाले नए अस्पताल भवन और मानगो क्षेत्र के लिए फ्लाई ओवर का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए गांवों में पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार योजनाएं तैयार कर रही है. आगामी 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस है. इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. आज वर्तमान सरकार जब विकास कार्य कर रही है तो इनके द्वारा सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास की इतनी लंबा रेखा खींच देगी कि भाजपा सात जन्म में भी उसकी बराबरी नहीं कर पाएगी. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.

Last Updated : Nov 8, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details