झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः टाटा स्टील में बंद हेल्थ चेकअप फिर से शुरु होगा, जेडीसी की बैठक में उठे कई मुद्दे - JDC meeting in Tata Steel

टाटा स्टील के कोक प्लांट जेडीसी की बैठक संपंन्न हुई. इसमें बैटरी नंबर 5,6 और 7, बंद हेल्थ चेकअप, इंटरलॉक सिस्टम सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

टाटा स्टील
टाटा स्टील

By

Published : Oct 15, 2020, 9:39 PM IST

जमशेदपुरः टाटा स्टील के कोक प्लांट जेडीसी की बैठक में गुरुवार को हुई. इसमें बैटरी नंबर 5,6 और 7 के बंद करने के निर्णय के बाद भी अब तक काम लेने को खतरनाक बताते हुए जल्दी इस पर काम करने समेत कई मुद्दे उठे.

कमेटी मेंबर ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि ओवेन में एक ही समस्या बार-बार दोहरायी जा रही है. बैटरी नंबर 5,6,7 को बंद कर इसे मॉडर्नाइज करने के निर्णय को जल्द क्रियान्वयन करने की बात कही.

प्रबंधन से इससे कंवर्सन कॉस्ट और कर्मचारियों के हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव की तुलना करने के लिए कहा. पिछले एक साल से बंद हेल्थ चेकअप को फिर से शुरू करने का मुद्दा उठा. प्रबंधन ने बैटरी के अपग्रेडेशन पर जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया तथा हेल्थ चेकअप प्रोग्राम जल्द शुरू करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः31 अक्टूबर तक राज्य के सभी सिविल कोर्ट में होगी अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई: मुख्य न्यायाधीश

बैठक सेफ्टी के मुद्दे के मद्देनजर एक कमेटी मेंबर ने कहा कि इंटरलॉक सिस्टम को नजरअंदाज कर उत्पादन किया जा रहा है. प्रबंधन ने कहा इसकी जांच कराई जाएगी.

बैठक में शिफ्ट में लागू पॉड सिस्टम को समाप्त करने का मुद्दा उठाया गया. प्रबंधन ने सोमवार से चार ग्रुप के बदले अब तीन ग्रुप के काम करने की बात कही. इस तरह अब 19 अक्टूबर से शिफ्ट में भी पॉड सिस्टम समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा भी कई मुद्दे उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details