जमशेदपुरः टाटा स्टील के कोक प्लांट जेडीसी की बैठक में गुरुवार को हुई. इसमें बैटरी नंबर 5,6 और 7 के बंद करने के निर्णय के बाद भी अब तक काम लेने को खतरनाक बताते हुए जल्दी इस पर काम करने समेत कई मुद्दे उठे.
कमेटी मेंबर ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि ओवेन में एक ही समस्या बार-बार दोहरायी जा रही है. बैटरी नंबर 5,6,7 को बंद कर इसे मॉडर्नाइज करने के निर्णय को जल्द क्रियान्वयन करने की बात कही.
प्रबंधन से इससे कंवर्सन कॉस्ट और कर्मचारियों के हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव की तुलना करने के लिए कहा. पिछले एक साल से बंद हेल्थ चेकअप को फिर से शुरू करने का मुद्दा उठा. प्रबंधन ने बैटरी के अपग्रेडेशन पर जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया तथा हेल्थ चेकअप प्रोग्राम जल्द शुरू करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजने की बात कही.