झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाखों की लागत से बने शौचालय बना शोभा का केंद्र, आज तक नहीं खुले ताले - जमशेदपुर में स्वच्छ भारत अभियान का मजाक

पूरे देश में लगातार स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर घर-घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन जमशेदपुर में चार ऐसे शौचालय हैं, जो सिर्फ झाड़ियों की शोभा बढ़ा रहे हैं. लाखों की लागत से बने इस शौचालय के आज तक ताले भी नहीं खुले हैं.

लाखों की लागत से बने सुलभ शौचालय बना शोभा का केंद्र
Toilets built of millions became center of beauty in jamshedpur

By

Published : Sep 2, 2020, 9:12 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में चार शौचालय का निर्माण हुआ है, लेकिन शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा हैं. इस वजह से इसका अस्तित्व खोता जा रहा है. निर्माण के बाद से इस आलीशान शौचालयों के ताले कभी खुले नहीं है.

टूटने लगा है शौचालय

देश में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. युद्ध स्तर पर शौचालय बनाए जा रहे हैं. इसे लेकर जगह-जगह नारे भी लगाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात में शौचालय का बखान कर रहे हैं, लेकिन चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में शौचालयों की ऐसी दुर्दशा क्यों है? चाकुलिया अंचल के आलीशान कार्यालय के ठीक सामने तत्कालीन विधायक कुणाल षाड़ंगी के विधायक निधि से पांच लाख की लागत से निर्मित शौचालय झाड़ियों की शोभा बना हुआ है. निर्माण के बाद से कभी भी इस शौचालय के ताले नहीं खुले हैं. यह शौचालय अब टूटने भी लगा है.

ये भी पढ़ें-JMM ने बाबूलाल को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी में जाते ही 'पत्रवीर मरांडी' का हुआ हृदय परिवर्तन

स्वच्छता अभियान पर सवाल

साल 2018 में इस शौचालय का निर्माण हुआ था. शौचालय में तमाम व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन इस शौचालय का प्रयोग अब तक शुरू नहीं हुआ. धीरे-धीरे शौचालय झाड़ियों से घिरकर अपनी बदहाली बयां कर रहा है. स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड के पदाधिकारी लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, लेकिन प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने ही यह शौचालय स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ा कर रहा है. वैसे तो चाकुलिया नगर पंचायत सरकारी राशि के दुरुपयोग और लूट की मिसाल बना हुआ है. लगभग 70 लाख की लागत से नगर पंचायत प्रशासन की ओर से निर्मित तीन शौचालय अपना अस्तित्व खो चुके हैं. निर्माण के बाद से अब तक इन तीन आलीशान शौचालयों के ताले कभी खुले ही नहीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details