झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव होने के दौरान वैक्सीन न लेंः सिविल सर्जन - जमशेदपुर सिविल सर्जन

जमशेदपुर के सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत से वैक्सीन लेने के नियम को साझा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने पर ऐसे लोगों को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वैक्सीन का डोज लेना चाहिए.

civil surgeon gave important information on vaccination in jamshedpur
सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी

By

Published : May 5, 2021, 10:47 AM IST

Updated : May 5, 2021, 12:11 PM IST

जमशेदपुर:देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. आए दिन संक्रमित लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में सरकार की ओर से संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं. इधर आम जनता वैक्सीन लेने के दौरान लापरवाही भी बरत रही है. जमशेदपुर के सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत से वैक्सीन लेने के नियम को साझा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

प्रतिक्रिया देते सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें- सरायकेला: कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे मजदूर, 24 घंटे हो रहा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन


ये हैं वैक्सीन लेने के नियम

जमशेदपुर में जहां कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग रिकवर भी हो रहे हैं. सरकार की ओर से कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की डोज देने की व्यवस्था की गई है लेकिन आम जनता अभी भी वैक्सीन लेने के लिए पूरी तरह जागरूक नहीं है. वैक्सीन को लेकर उनके मन में कई तरह के सवाल हैं.

सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ऐसे लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वैक्सीन का डोज लेना चाहिए, जबकि कई लोग पॉजिटिव होने के बाद भी वैक्सीन लेते हैं. ऐसे में उन्हें क्या परेशानी होगी फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन नियमानुसार पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल वैक्सीन नहीं लेना चाहिए लेकिन सामान्य टीका की अपेक्षा इस तरह की खास वैक्सीन लेने वालों को जो प्रोटोकॉल है, उसका पालन करना जरूरी है.

प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

सिविल सर्जन बताते है कि वैक्सीन लेने के बाद यदि कोई पॉजिटिव होता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है, जो गाइडलाइन है उसका पालन करें और डॉक्टर से सम्पर्क कर निर्धारित दवा लें. यदि कोई वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराता हैं और वैक्सीन लेने वाले दिन उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे में उन्हें अपनी कोविड जांच कराने की जरूरत है, जिससे वो और उसका परिवार सुरक्षित रह सके. स्वस्थ्य होने के बाद जांच कराकर वैक्सीन लेना सही है.

Last Updated : May 5, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details