जमशेदपुरः शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का लॉकडाउन चेकिंग अभियान मंगलवार की देर शाम शहर के कई इलाकों में रहा. इस दौरान कई लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया. साथ ही बिना मास्क के लोगों को खुद सिटी एसपी ने पकड़ा. सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर फाइन वसूला गया और प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया. इस दौरान कई चार पहिया वाहनों को भी रोककर फाइन किया गया है.
जमशेदपुर में लॉकडाउन को लेकर सिटी एसपी ने किया औचक निरीक्षण - लॉकडाउन को लेकर सिटी एसपी ने किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रात में घर से बाहर निकल रहे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त है. इसको लेकर मंगलवार को जमशेदपुर में लॉकडाउन को लेकर सिटी एसपी ने औचक निरीक्षण किया. शहर के मानगो, डिमना चौक में जिला के सिटी एसपी ने बेवजह निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
![जमशेदपुर में लॉकडाउन को लेकर सिटी एसपी ने किया औचक निरीक्षण city-sp-did-surprise-inspection-regarding-lockdown-in-jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11983663-584-11983663-1622573898019.jpg)
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः बिना ई-पास के आवागमन करने वालों पर पैनी नजर, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि लॉकडाउन तथा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन अधिकांश लोग कर रहे हैं. कुछ लोग अब भी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिन्हें पकड़कर फाइन किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश दिया गया है. डिमना, मानगो, आजादनगर के मुख्य मार्ग पर सिटी एसपी ने
2 घंटे तक चेकिंग का अभियान चलाया. यह सिलसिला 2 जून की रात तक जारी रहेगा.