झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः नए राशनकार्ड न बनने से नागरिक परेशान, प्रशासन गंभीर नहीं - जमशेदपुर में नए राशनकार्ड

जमशेदपुर में नागरिकों को नए राशनकार्ड न मिलने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नए राशनकार्ड
नए राशनकार्ड

By

Published : Apr 22, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 3:43 PM IST

जमशेदपुरः शहर में इन दिनों नए राशन कार्ड न बनने से नागरिकों को परेशानी हो रही है. प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं है. नागरिकों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. उधर नए राशन कार्ड न बनने से परेशान कई लोग जिला मुख्यालय से राशनिंग कार्यालय पहुंचे. हालांकि यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी.

राशनकार्ड न बनने से नागरिक परेशान.

यहां पहुंचे लोगों का कहना है कि उनका राशन कार्ड बन चुका है लेकिन उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है. प्रज्ञा केन्द्र जाने पर सिर्फ आज कल की बात कहकर दौड़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःCM के ट्वीट के बाद पीड़ित के घर पहुंचा अनाज, बीडीओ ने शुरू की डीलर की मनमानी की जांच

इस विकट परिस्थिति में राशनकार्ड न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रज्ञा केन्द्र से जवाब नहीं मिलता देख जिला मुख्यालय स्थित राशनिग कार्यालय पहुंचे तो यहां भी निराशा हाथ लगी है.

इनमें से कई लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण कोई वाहन न चलने के कारण वे लोग काफी दूर से पैदल चलकर यहां आए हैं, लेकिन यहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. उन्हें अब समझ नही आ रहा है कि वे क्या करें और क्या न करें.

Last Updated : Apr 22, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details