झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग लड़ने नागरिकों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की तैयारी, झारखंडवासियों को मिलेगी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन - Immunity power will be increased for the people of Jharkhand

झारखंड में कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी स्तर पर प्रयास जारी हैं. प्रदेश में अब आयुष निदेशक की पहल पर नागरिकों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराई जाएगी.

झारखंडवासियों को मिलेगा इम्यूनिटी बूस्टर
झारखंडवासियों को मिलेगा इम्यूनिटी बूस्टर

By

Published : May 29, 2020, 2:13 PM IST

जमशेदपुरः राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अनेक कदम उठा रहा है. इस रोग से बचाव के लिए नागरिकों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आयुष निदेशक द्वारा झारखंडवासियों के इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के उद्देश्य से द होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रांची यूनिट के माध्यम से इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

इससे झारखंडवासियों की रोग लड़ने की क्षमता में वृद्धि होगी, ताकि उन पर covid19 का कोई प्रभाव न पड़े और वे स्वस्थ रहें. इसी क्रम में गुरुवार को सिंहभूम होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर के एस चाई और सचिव डॉक्टर रविन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराया गया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में गुरुवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, पूरे राज्य में कुल संख्या हुई 469

मौके पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध करायी गयी एवं उसके सेवन की विधि की भी जानकारी दी गई.

वहीं उपायुक्त द्वारा कदमा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिंहभूम होम्यपैथी कॉलेज के प्रतिनिधि को दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details