जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के घाघीडीह सेंट्रल जेल में रंगदारी और धोखाधड़ी मामले में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ एक और मामला रविवार को परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया गया. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के माध्यम से रांची समेत झारखंड के कई उद्यमियों से रंगदारी मांगने और हत्या की साजिश रचने के मामले में क्षेत्रीय सीआईडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने केस दर्ज कराया है.
जेल में रहते हुए बाहरी दुनिया से संपर्क रखने वाला अपराधी सुजीत पिछले कई महीनों से अपनी गुनाहों का सजा काट रहा है. इस पर जमशेदपुर के अपराध अनुसंधान विभाग के क्षेत्रीय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने रविवार को परसुडीह थाने में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. सीआईडी डीएसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा जेल में रहते हुए रांची के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगता है और अपने गुर्गों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिलवाता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान सुजीत सिन्हा के खिलाफ साक्ष्य मिला है, जिसके बाद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया.