जमशेदपुर: देशभर में प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसी तरह जमशेदपुर में भी लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. 25 दिसंबर का दिन जैसे आया सभी चर्च रोशनी से जगमगा उठे. लोगों ने चर्च जाकर प्रभु यीशु को याद किया तो वहीं उनके संदेश पर चलकर भाईचारा और आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया.
जमशेदपुर में क्रिसमस की धूम, थाना प्रभारी ने ड्यूटी के साथ ही बच्चों के साथ बिताए मस्ती के पल - जमशेदपुर में प्रभु यीशु का जन्मदिन
जमशेदपुर में प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गोलमुरी के थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने भी बच्चों के साथ जमकर मस्ती की.
![जमशेदपुर में क्रिसमस की धूम, थाना प्रभारी ने ड्यूटी के साथ ही बच्चों के साथ बिताए मस्ती के पल christmas celebration in jamshedpur, जमशेदपुर में क्रिसमस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5484661-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें: गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, सुख-शांति और समृद्धि के लिए लोग कर रहे प्रार्थना
थाना प्रभारी ने भी की मस्ती
इस अवसर पर सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे उत्साहित रहे. वहीं जमशेदपुर के लोकप्रिय चेहरे पप्पू ने सांता क्लॉस बनकर बच्चों के बीच टॉफी और उपहार बांटे तो गोलमुरी के थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने भी इस दौरान बच्चों संग मस्ती की. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व शांति-सौहार्द का प्रतिक है इसलिए इस दौरान सभी शांतिपूर्वक बिना किसी परेशानी के साथ मस्ती कर सके हमलोग अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे.