जमशेदपुरःसीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक वीडियो बनाई है, जिसके तहत उन्होंने शहर वासियों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढाया है. वहीं शुक्रवार को डीटीओ ऑफिस में वीडियो की लॉन्चिंग सयुक्त रूप से ट्रैफिक डीएसपी बबन कुमार सिंह और डीटीओ दिनेश रंजन ने की. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की है.
बच्चों ने पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ ने सराहा - ट्राॅफिक डीएसपी बबन कुमार सिंह
जमशेदपुर में सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक वीडियो बनाई है. वहीं डीटीओ ऑफिस में वीडियो की लॉन्चिंग सयुक्त रूप से ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ ने की. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की.
ये भी पढ़ेंः-शादी का कार्ड दिखाएं हेलमेट ले जाएं, जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे पर बांटे जाएंगे
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि आज के दौर में अस्पताल में जितनी बिमारियों से मौत नहीं होती है, उससे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना से होती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा के प्रति हर एक व्यक्ति को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर एक जिम्मेदार शहर और जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित है. ऐसे में जरूरी है कि सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के प्रति भी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाए, तब जाकर ही सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है.