झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले भरी हुंकार, कहा- अबकी बार 65 पार - विधानसभा चुनाव

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जमशेदपुर में तीन दिवसीय दौरे पर आए रघुवर ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है, जहां सारे कार्यकर्ताओं का एक सामान महत्व है.

रघुवर दास

By

Published : Sep 7, 2019, 10:47 PM IST

जमशेदपुरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टीयों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास लौहनगरी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने प्रवास के तीसरे दिन रघुवर दास ने अपने विधानसभा के सभी मंडल में बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश भी दिया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-चोर महागठबंधन से झारखंड को बचाना है, पाकिस्तानी बोली वाले पार्टी का नहीं खुलना चाहिए खाता: रघुवर दास

अबकी बार 65 पार
पूर्वी जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ रघुवर दास ने सीधा संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूबे की जनता अबकी बार फैसला कर चुकी है. अबकी बार 65 पार भाजपा का चुनावी लक्ष्य है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र में विश्वाश रखती है, जहां सामान्य कार्यकर्ता को भी फैसला लेने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता फैसला ले चुकी है, अबकी बार 65 पार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details