झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत, 10 रुपये में मिलेगा खाना

जमशेदपुर में शुक्रवार से मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने की. इस कैंटीन में 10 रुपये में खाना उपलब्ध रहेगा. हर दिन कैंटिन में 300 लोगों की खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत

By

Published : Nov 1, 2019, 9:16 PM IST

जमशेदपुर:शहर के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 स्थित तरुण संघ में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की गई. यह योजना जमशेदपुर में सात जगहों पर शुक्रवार से शुरु किया गया है. इसका उद्घाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौजूद थे. इस योजना की शुरुआत जमशेदपुर से ही की जा रही है. जमशेदपुर के बाद रांची में इस योजना की शुरुआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर

योजना के संबंध में मंत्री सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर में शुक्रवार से मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की जा रही है. यह योजना का मुख्य उद्देश्य सस्ते दरों पर लोगों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराना है. यहां पर मात्र 10 रुपये में खाना उपलब्ध रहेगा. प्रतिदिन 300 लोगों की खाने की व्यवस्था स्वच्छता के साथ उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढ़ें:-सरयू राय हमेशा करते हैं अपने क्षेत्र का दौरा, परीक्षा की इस घड़ी में नहीं है चिंता

सरयू राय ने कहा कि फिलहाल यह योजना जमशेदपुर में 7 जगहों में शुरु की जा रही है, जल्द ही रांची के साथ-साथ अन्य शहरों में भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के द्वारा गाड़ी के साथ बर्तन भी उपलब्ध कराया गया है, क्योंकि यहां पर खाना बनाने के लिए इनके पास जगह उपलब्ध है. यह योजना अन्नामृत : फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details