झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप में हुए कई करीबी मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल - शतरंज बोर्ड

टाटा स्टील की ओर से आयोजित चेस टूर्नामेंट एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप के तीसरे तीन कई करीबी मुकाबले खेले गए. जिसमें शह और मात का खेल जारी रहा. बालक और बालिक वर्ग के खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से अपने बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-September-2023/jh-eas-01-tata-steel-asian-juniar-open-rc-jh10004_11092023104253_1109f_1694409173_664.jpg
Asian Junior Open And Girls Championship

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 1:27 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दिन प्रतिभागियों में कुछ करीबी भिड़ंत हुई. इस दौरान बालिका वर्ग के बीच हुए खेल का दूसरा राउंड निर्णायक साबित हुआ, जबकि ओपन वर्ग में मिलाजुला परिणाम देखने को मिला. ओपन वर्ग में टॉप बोर्ड एक-दूसरे पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन तीनों बोर्ड बराबरी पर समाप्त हुए. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Golden Baby League: लोयोला पावर रेंजर्स ने पीजेपी लिटिल स्टार्स टीम को चटाई धूल, जानिए अन्य टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन

बालिका वर्ग में खेला गया रोमांचक मुकाबलाःबालिका वर्ग में पहले बोर्ड पर खेलते हुए सलोनिका साइना ने मरियम फातिमा को परास्त कर दिया, जबकि दूसरे बोर्ड पर दक्षिता कुमावत डब्ल्यूआईएम बोम्मिनी मौनिका अक्षया के चाल के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गईं. तीसरा खेल लंबा चला, लेकिन अंत में मृत्तिका मल्लिक ने मुश्किल एंडगेम को जीत में परिणत कर दिया.

बालक वर्ग के कई गेम ड्रॉःवहीं लड़कों के वर्ग में अश्वथ एस और ग्रेबनेव एलेक्सी के बीच का खेल पहले बोर्ड पर पर खेला गया. जिसमें 54 चालों के बाद गेम बराबरी पर खत्म हो गया. वहीं दूसरे बोर्ड पर श्रीहरि एलआर और किंग्स इंडियन के बीच गेम खेला गया. जिसमें श्रीहरि अटैकिंग शैली के साथ शुरुआत कर जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अंत में 46 चालों के बाद गेम ड्रा हो गया. वहीं फिडे मास्टर मोहम्मद अनीस ने सटीक चाल चली और गेम ड्रा पर खत्म करनते हुए अपना रैंक बचा लिया. वहीं बोर्ड 3 पर रैपिड चैंपियन मयंक चक्रवर्ती का मुकाबला मजबूत प्रतिद्वंद्वी अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा से था. वह खेल में पासा पलटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन दोनों तरफ से खेल एक जैसा रहा और बराबरी पर समाप्त हुआ.

तीसरे राउंड का उद्घाटन सुरेश ने कियाः वहीं इसके पूर्व चैंपियनशिप के क्लासिकल प्रारूप के तीसरे राउंड का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार ने शतरंज बोर्ड पर औपचारिक रूप से पहली चाल चलकर किया. इस दौरान खेल से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details