झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, चेकनाका पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान - Checking campaign by administration in all check post

जमशेदपुर में कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर के सभी चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर वाहन चेकिंग अभियान तेजी से किया जा रहा है. शहर में कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों का डिटेल लेकर उसका मेडिकल जांच करवाया जा रहा है, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

Checking campaign being carried out at all check post of Jamshedpur
जमशेदपुर प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 24, 2020, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन सकते में है. शहर के सीमा पर बने चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर दूसरे प्रदेश से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. आने वाले लोगों का पूरा डिटेल लेकर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. चेकनाका पर ड्यूटी करने वाले मजिस्ट्रेट ने बताया है कि वाहन के जरिये रेड जोन से आने वालों की पहचान कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर के कई इलाकों को सील कर दिया गया है, साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इधर शहर के चेकनाका और सभी चेकिंग पॉइंट पर बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. दूसरे प्रदेशों और जिले से अपने प्रदेश में आने वाले लोगों को प्रशासन की अनुमति बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुर में तेज रफ्तार ने ली बच्चे की जान, मां की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

शहर के चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि किसी भी वाहन को बिना जांच के नहीं छोड़ा जा रहा है, बाहर से आने वाले लोगों का पूरा डिटेल लिया जा रहा है, रेड जोन से आने वालों की पहचान कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया है कि कई लोग ऐसे भी हैं जो बाहर से आकर बिना मेडिकल जांच करए घर में रह रहे हैं उनकी भी पहचान कर मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details