जमशेदपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयोजित कार्यक्रम 'नमन करो इस माटी को' के बैनर तले निकली रथयात्रा आज जमशेदपुर पहुंची. रथयात्रा में सवार लोगों ने मानगो स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उसके बाद रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर एबीएम कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज में जालियांवाला बाग की माटी का भव्य स्वागत कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिका और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया.
सभी ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर पहुंचे रथ को डिमना चौक से करंडी चौक तक विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों और शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी रथयात्रा का स्वागत किया.