जमशेदपुर: टीएमएच में विश्वास साथ का अभियान के तहत सीनियर सिटीजन के इलाज और ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने के लिए बदलाव किया गया है. 75 या उससे अधिक आयु वाले मरीजों को अब न तो लाइन लगना होगा और न ही बुकिंग कराना होगा. वो अस्पताल पहुंचकर सीधे अपनी समस्या बताकर डॉक्टरों से मिल सकते हैं और सारी सुविधा ले सकते हैं. टीएमएच में पहले 80 और उससे अधिक आयु वाले मरीजों को यह सुविधा दी जाती थी.
जमशेदपुर के टीएमएच में विश्वास साथ का अभियान, सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा - टीएमएच हेल्प डेस्क
जमशेदपुर के टीएमएच में विश्वास साथ का अभियान के तहत सीनियर सिटीजन को फायदा दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन के इलाज और ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने के लिए बदलाव किया गया है. 75 या उससे अधिक आयु वाले मरीजों को बिना लाइन लगे ही डॉक्टरों से मिलकर इलाज की सुविधा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी, डीआईजी ने एसएसपी और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि 75 से 80 साल के मरीज को दवा लेने, पैथोलॉजी लैब की सुविधा लेने, कैश काउंटर और रिपोर्ट लेने के सारे काउंटर में उनको बिना लाइन लगे ही सुविधाएं दी जाएगी. ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना हो तो भी उन्हें लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. मरीजों को टीएमएच हेल्प डेस्क से आकर स्टीकर लेना है, जिसमें विश्वास साथ का लिखा होगा. इस स्टीकर के माध्यम से सीनियर सिटीजन सारी सुविधा ले सकते हैं. एक दिसंबर से यह सुविधा शुरू कर दी गई है. मरीजों को हेल्प डेस्क आकर अपनी परेशानी बताना है. स्टाफ मरीज को सीधे संबंधित डॉक्टर से मुलाकात कराने की व्यवस्था करेंगे.