झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांदर की थाप पर झूमे आदिवासी, चंपई सोरेन भी हुए शामिल - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रकृति के इस पर्व में जमशेदपुर से जेएमएम प्रत्याशी और विधायक चंपई सोरेन भी शामिल हुए.

जमशेदपुर में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

By

Published : Apr 8, 2019, 11:48 PM IST

जमशेदपुरः प्रकृति की पूजा करने वाले आदिवासी समाज ने सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया, शोभायात्रा भी निकाली गई. सरहुल महोत्सव में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन भी शामिल हुए. उन्होंने सरहुल को आपसी एकता और भाई चारे का पर्व बताया.

जमशेदपुर में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

आदिवासी समाज की पुरानी सभ्यता संस्कृति की शोभायात्रा में चंपई सोरेन शामिल हुए. उनके साथ उनके समर्थक मौजूद रहे. मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि ये आदिवासी समाज का महान पर्व है. हम प्रकृति की पूजा करते हैं. सरहुल आपसी भाईचारा और एकता को बढ़ाने का संदेश देता है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, किसानों को भारी नुकसान

मौके पर आदिवासी महिलाएं और पुरुष अपने पारंपरिक परिधान में सरहुल के शोभायात्रा में शामिल हुए. गौरतलब है कि प्रकृति की पूजा करने वाला आदिवासी समाज फाल्गुन महीने के बाद नए फूल की पूजा करते है. जिसमें सखुआ और महुआ के फूल की विशेष पूजा की जाती है. साल वृक्ष के पास पूजा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details