जमशेदपुर:लौह नगरी जमशेदपुर में टाटा स्टील ने शहरवासियों को बिरसा मुंडा की जयंती पर एक नई सौगात दी है. साकची आई हॉस्पिटल के सामने बिरसा पार्क बनाया गया है (Champai Soren inaugurated Birsa Park), जिसमे भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ती को स्थापित की गई है. इस मूर्ति का अनावरण राज्य के परिवहन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और विधायक मंगल कालिंदी ने किया है.
ये भी पढ़ें:सरायकेला में टाटा स्टील की ओर से बनाया जाएगा सामुदायिक भवन, मंत्री चंपई सोरेन ने रखी आधारशिला
बिरसा पार्क का उद्घाटन झारखंड के परिवहन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने किया. यहां मूर्ति का अनावरण कर आम जनता को पार्क सौंपा. परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान पारंपरिक परिधान में महिला पुरुष ढोल नगाड़े की धुन पर के जमकर थिरके. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह झारखंड वीर शहीदों की धरती है उनके सपनों को पूरा करने के लिए जब तक वे काम करते रहेंगे.
चंपई सोरेन, मंत्री, झारखंड सरकार
वहीं, राज्य के परिवहन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य वासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य और जमशेदपुर के लिए ये दिन बहुत बड़ा है. यह बड़ी बात है कि शहर में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित की गई है टाटा स्टील की यह सराहनीय पहल है.
हालांकि इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि 22 साल के सफर में कितना विकास हुआ तो भड़क गए. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 20 साल तक झारखंड की जनता अपमानित हुई है. अब हेमंत सोरेन की सरकार में विकास की गति तेज हुई है. 20 साल तक कोई फ्लाईओवर कोई बड़ा अस्पताल नहीं बनाया गया, जबकि हेमंत सोरेन की सरकार ने यह कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन के सरकार में जमशेदपुर से सटे औद्योगिक क्षेत्र सराइकेला खरसावां जिला में कई उद्योग बंद हुए. अब हेमंत की सरकार में सरकारी अफसर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.