जमशेदपुर: जिले के किसानों के लिए शीघ्र ही चेंबर ऑफ फार्मर का गठन किया जाएगा. इस संस्था का सोसायटी एक्ट में पंजीयन भी किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स की तर्ज पर चेंबर ऑफ फार्मर, जल्द ही होगा पंजीकरण - ईटीवी भारत
जमशेदपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की तर्ज पर चेंबर ऑफ फार्मर का गठन किया जाएगा. इस संस्था का सोसायटी एक्ट में पंजीयन भी किया जाएगा, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.
![चेंबर ऑफ कॉमर्स की तर्ज पर चेंबर ऑफ फार्मर, जल्द ही होगा पंजीकरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3890997-thumbnail-3x2-tyu.jpg)
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
देखें वीडियो
इस बात की जानकारी जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य किसानों को अच्छी खेती करने में मदद करना होगा. डीसी ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स की तर्ज पर चेंबर ऑफ फार्मर गठन किया जाएगा. इसमें जिला स्तर पर एक इकाई, प्रखंड स्तर पर एक इकाई और आने वाले समय में पंचायत स्तर पर एक इकाई का गठन किया जाएगा.
मौके पर डीसी ने जिले में चल रहे अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी.