जमशेदपुरः सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट ने GST और इनकम टैक्स नियम को सरल बनाने की मांग की है. इसको लेकर अन्य संगठनों ने मिलकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया है. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष ने बताया है कि सरकार अगर हमारी मांग को नहीं मानती है तो आने वाले दिन में उग्र आंदोलन होगा.
जमशेदपुर में जीएसटी कमिश्नर, इनकम टैक्स कमिश्नर, टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन के अलावा अन्य संगठनों ने मिलकर इनकम टैक्स और जीएसटी के नियम में सरलीकरण की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है. साथ ही इन लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
इनकम टैक्स और जीएसटी के नियम में सरलीकरण की मांग को लेकर देशव्यापी 150 अलग-अलग संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर में भी व्यवसायिक संगठनों के अलावा अन्य संगठनों ने अपना विरोध जताया है. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन ने बताया है कि 4 साल पूर्व जीएसटी के लागू करने के बाद अब जीएसटी में फाइलिंग करने के दौरान काफी समस्याएं आ रही है, जिससे व्यापारियों के अलावा अन्य संगठनों को समस्याएं हो रही है.