झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चैती छठ पर दिखा लॉकडाउन का असर, सोशल डिस्टेंस बनाकर व्रतियों ने सूर्य भगवान को दिया अर्ध्य - जमशेदपुर में चैती छठ पूजा

जमशेदपुर में चैती छठ मनाया गया. छठ व्रतियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया. हालांकि इस दौरान लोगों की भीड़ देखी गई, लेकिन सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की.

Chaiti Chhath Puja celebrated in Jamshedpur
छठ पूजा में दिखा लॉकडाउन का असर

By

Published : Mar 30, 2020, 7:49 PM IST

जमशेदपुर: शहर में चैती छठव्रतियों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण पूजा के कई सामान नहीं मिले, लेकिन श्रद्धा भाव से डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया. छठव्रतियों ने सबकी सुख शांति और जल्द कोरोना को दूर करने के लिए सूर्य भगवान से प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में लॉकडाउन में महिलाओं ने चैती छठ मनाया. किसी ने अपने घर के आंगन और किसी ने मैदान में तालाब बनाकर डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया. पूजा अर्चना के दौरान छठव्रतियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया. अर्ध्य देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन सभी ने सोशल डिस्टेंस बनाकर ही पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें:-टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों के प्रति आरपीएफ की मानवता, 300 लोगों को खिलाया खाना

छठव्रतियों ने बताया कि छठ महापर्व है. कई नियम का पालन करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में कई सामान नहीं मिले, लेकिन जो मिले उसी से श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details