झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ट्रक चालक से चेन लूटने वाला गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी - जमशेदपुर में चेन लूटने वाल अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर में ट्रक चालक से सोने की चेन लूटने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में शामिल उसके एक और साथी की तलाश कर रही है.

chain robber arrested
चेन लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 6:08 PM IST

जमशेदपुरः शहर में ट्रक चालक को चाकू का भय दिखाकर चेन लूट लिए जाने का मामला सामने आया था. सोमवार को गोलमुरी पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर उसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी का नाम विक्की उर्फ लंगड़ा है, जो गोलमुरी आनंद रोड का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ लॉकेट लगा चेन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस उसके एक अन्य साथी बिट्टू खान की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः गोला प्रखंड में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, एक घर का सारा राशन भी खा लिया

एक अपराधी गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि 1 सितंबर को ट्रक चालक जयनंदन आईबीपी रोड बर्मा माइंस में रोड के किनारे ट्रक खड़ा कर केबिन में सो रहा था. इस दौरान दो युवक ने चाकू का भय दिखाकर उसके गले से लॉकेट लगा सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए.

इस दौरान बदमाशों ने जय नंदन के साथ मारपीट भी की. उसने अपराधियों की पहचान कर गोलमुरी थाना में इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. इस पर टीम ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए विक्की उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details