जमशेदपुर:सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (सीजीपीसी) ने सिखों के हित के लिए एक और पहल करते हुए सोमवार को साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में सिख जनगणना का प्रपत्र जारी किया है. इन प्रपत्रों को सभी गुरुद्वारा के कमेटियों को सौंपकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी. इस अवसर पर उत्साहित सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि यह पहल पूर्व योजना के तहत की गई है.
जमशेदपुर में सिख जनगणना प्रपत्र जारी, सीजीपीसी सभी गुरुद्वारा कमेटियों को सौंपेगी प्रपत्र - कोल्हान के सिखों के लिए हर्ष का विषय
जमशेदपुर में सिख जनगणना प्रपत्र जारी किया गया है. इसका उद्देश्य सिखों को सीजीपीसी से जोड़ना है, ताकि सिखों की समस्या से अवगत होकर उसका निदान किया जा सके. CGPC released Sikh census form In Jamshedpur.
Published : Oct 30, 2023, 7:33 PM IST
कोल्हान के सिखों के लिए हर्ष का विषयःपिछले शुक्रवार की आम सभा में घोषित की गई सिख जनगणना परियोजना को क्रियान्वित करना पूरे कोल्हान के सिखों के लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि इस जनगणना के माध्यम से कोल्हान का प्रत्येक सिख प्रत्यक्ष रूप से सीजीपीसी से जुड़ जाएगा. इससे उनके सुख-दुःख और अन्य समस्याओं को लेकर सीजीपीसी से संपर्क करने में सुविधा होगी.
सीजीपीसी सिखों के हितों के लिए तत्परः सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सभी गुरुद्वारा कमेटियों से अपील की है कि वे सिख जनगणना प्रपत्रों को सिलसिलेवार तरीके से अपने क्षेत्राधिकार में सिख परिवारों से मिल उनमें जागरुकता लाते हुए प्रपत्रों को सौंपना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा की सीजीपीसी सिखों के हितों के लिए हमेशा तत्पर है और भविष्य में और परियोजनाएं लाएगी.
मौके पर ये थे मौजूदः सिख जनगणना प्रपत्र जारी करने के मौके पर सरदार भगवान सिंह के अलावा सरदार शैलेंद्र सिंह, चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रकाश सिंह, जगतार सिंह नागी, सुरेंद्र सिंह छिंदे, अमरजीत सिंह भामरा, त्रिलोक सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, हरविंदर सिंह गुल्लू, रणजीत सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे.