जमशेदपुर:जिले के साकची सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ओर से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मंगलवार को जरूरत मंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने आम जनता से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.
7 हजार मास्क का किया गया वितरण
जमशेदपुर के साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आम जनता के बीच 7 हजार मास्क का वितरण किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. मास्क वितरण के दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार भी मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध
इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने कोरोना महामारी के बीच लोगों को मास्क का वितरण करते हुए जनता को बिना काम का घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अनुरोध किया. वहीं, उन्हें ने कहा समाज के प्रति इस तरह के कार्य सरहानीय है. कोरोना काल मे समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर मानवता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने वर्तमान हालात पर कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता को खुद से सतर्क रहना होगा, तभी जाकर इससे बचना संभव होगा.
जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे मास्क, की नियमों का पालन करने की अपील - धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन
जमशेदपुर जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आगे आई. जहां कमेटी की तरफ से आम जनता के बीच 7 हजार मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार मौजूद रहे.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बांटा मास्क
इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत
कोरोना संक्रमण मरीजों की सख्या
बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूर्वी सिंहभूम में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. जिले के बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के चमरिया गेस्ट हाउस में सोमवार को 22 कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,367 पहुंच गई है.