झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपदा राहत कोष के तहत केंद्र सराकर ने झारखंड को दिया 284 करोड़ का वित्तीय सहयोग, पूर्व सीएम रघुवर दास ने जताया आभार

स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स मिटिगेशन फंड के तहत शनिवार को मोदी सरकार ने झारखंड को 284 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग देने की घोषणा की है. इस घोषणा का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है.

Center donated Rs. 284 crore financial assistance to Jharkhand under Disaster Relief Fund
पूर्व सीएम रघुवर दास

By

Published : Apr 4, 2020, 10:20 PM IST

जमशेदपुर: पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से पूरे देश और विशेषकर झारखंड की वित्तीय स्थिति कमज़ोर हो गई थी. पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 284 करोड़ रुपये को योजनाबद्ध तरीक़े से स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं में ख़र्च करने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी है.

ये भी पढ़ें: विधायक बंधु तिर्की ने सीएम को लिखा पत्र, किसानों को आकस्मिक सहायता राशि देने की मांग की

उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के जांच की रफ्तार काफी धीमी है. उन्होंने केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मिलने के बाद अस्पतालों में जांच किट और जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता मिलकर कोरोना के प्रसार को रोकने में निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने रविवार रात्रि 09 बजे से नौ मिनट के लिए बिजली बंदकर दीप, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल लाइट इत्यादि जलाकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details