जमशेदपुर: कहते हैं सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती...बस कुछ कर गुजरने का जुनून होना चाहिए. ऐसा ही कुछ अलग कर दिखाया है झारखंड के टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल के 10वीं के बच्चों ने. दरअसल, जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में हर रोज बातें करते हैं. सरकार इसे पालन करने की अपील करती है लेकिन ज्यादातर लोग मानते नहीं. ऐसे मुश्किल समय में टाटा यूनियन स्कूल के बच्चों ने एक ऐसा डिवाइस ईजाद कर दी है जो न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मदद करेगा बल्कि छात्राओं से छेड़खानी की घटना में भी अलर्ट कर देगा.
यह भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच
बेल्ट में जीपीएस सिस्टम लगाकर थाने से जोड़ने की प्लानिंग
साइंस की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने बताया कि कोरोना की वजह से आठ महीने बाद स्कूल खुला. क्लास के दौरान बच्चों से फिजिकल डिस्टेंसिंग की चुनौतियों पर चर्चा हुई. छात्रों ने इस पर सुझाव दिए और इसी आधार पर प्रयोग शुरू हुआ. कुछ ही दिनों में एक ऐसा बेल्ट बनाया जिसकी मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आसानी से कराया जा सकता है. इसे अब अपग्रेड किया जा रहा है ताकि छेड़खानी जैसी घटना में भी बेल्ट काम आ सके. इसमें जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा और इसे थाने से भी जोड़ने की योजना है.