झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च - जमशेदपुर

विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए हर जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में झारखंड के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में भी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के खिलाडियों ने मशाल के साथ कैंडल मार्च निकाला.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : May 10, 2019, 11:02 PM IST

जमशेदपुर: लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खिलाड़ियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च जेआरडी कॉम्प्लेक्स से जिला उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च

इस दौरान खिलाड़ियों ने हांथ में मतदाता जागरुकता का पोस्टर और मशाल के साथ कैंडल लेकर वोट फॉर इंडिया का नारा लगाते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे. कैंडल मार्च में शामिल अंजना पालित ने कहा कि वोट करना राष्ट्र हित में जरूरी है. इस मार्च के जरिये हम जनता से अपील करते है कि राष्ट्र हित में मतदान जरूर करें आपका एक वोट देश के लिए कीमती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details